पंचकूला: चंडीमंदिर मोरनी रोड़ पर अचानक से हड़कंप मच गया। मादना गांव से एक शादी में जा रहे कजियाना गांव के लोगों की कार के सामने अचानक से तेंदुआ आ गया। देवराज, ताराचंद, अच्छर कुमार बघारनी परिवार के सदस्य कारों के काफिले के साथ गुजर रहे थे।
इसी दौरान जंगल की ओर से एक तेंदुआ उनकी कार के सामने आ गया। उस तेंदुए को देखकर सभी चालकों को कार रोकनी पड़ी। कुछ सैकेंड तक तेंदुआ कारों की लाइट में ही खड़ा रहा। इसके बाद वह जंगल की ओर भाग गया।
अचानक गाड़ी में सवार महिलाएं और बच्चे तेंदुआ को देख घबरा गए। ग्रामीणों ने बताया कि चंडीमंदिर के पास स्थित स्कूलों के आस-पास बने जंगल में तेंदुए घूमते रहते हैं। देवराज ने बताया कि गांव में पालतू पशु बंधे रहते हैं।
स्कूल के बच्चे भी रोज इसी जंगल से गुजरते हैं ऐसे में बच्चों और अध्यापकों के मन में डर जैसा माहौल बन गया है।
