लुधियानाः शहर में बीती रात नशेड़ियों द्वारा दहशत फैलाने का मामला सामने आया है। जनकपुरी इलाके में नशेड़ियों ने एक घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। आग ने कुछ ही देर में घर को भी चपेट ले लिया। घर के अंदर परिवार सो रहा था, जिसे पड़ोसियों ने फोन कर जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार के 14 लोगों ने भागकर जान बचाई। आग के बाद घर का बाहरी हिस्सा बुरी तरह जल गया और दम घुटने से 90 साल की बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ गई। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में नशेड़ियों की हरकत कैद हो गई।
जानकारी देते घर के मालिक अमरपाल सिंह ने बताया कि रात करीब अढ़ाई बजे नशेड़ियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों को आग लगा दी। परिवार सोया हुआ था। जैसे ही पता चला कि घर के बाहर आग लगी है तो हम गेट खोलने लगे। अचानक से देखा पर्दों को भी आग लगी थी। किसी तरह अंदर से पानी की बाल्टियां आग पर डाली। गेट खोलकर देखा तो वाहन जल रहे थे। आग ने 4 बाइक को राख कर दिया। घर में बच्चे और 90 साल की बुजुर्ग माता है। दम घुटने के कारण बुजुर्ग माता की हालत भी बिगड़ गई थी।
महिला गुरप्रीत कौर ने कहा कि आग लगने के कारण पूरे परिवार का दम घुट रहा था। हमने बड़ी मुश्किल अपनी जान बचाई। यदि 2 मिनट और हमारी नींद ना खुलती तो हमारा पूरा परिवार मर जाना था। अगर पड़ोसी फोन करके घटना की जानकारी नहीं देते तो सभी अंदर ही जल जाने थे।
मामले में थाना डिवीजन नंबर 3 के एसएचओ जगदीप सिंह ने कहा कि कुछ लड़कों को राउंडअप किया है। मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। इलाके में नशा बिल्कुल बिकने नहीं दिया जाएगा। पार्षदपति सिमरनजीत सिम्मू ने कहा कि इलाके में इस तरह की घटनाएं होनी बेहद चिंताजनक है। कुछ दिन पहले भी नशा बेचने वालों को हमने खुद ट्रेप करके पकड़वाया था लेकिन हालात इलाके के बद से बदतर हो रहे है। पुलिस को इलाके में गश्त बढ़ानी चाहिए, ताकि इस तरह के लोगों पर नकेल कसी जा सके।