मनोरंजन: मशहूर टेलीविजन एक्ट्रेस सारा अली खान सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने शादी कर ली है। लंबे समय तक अपने ब्वॉयफ्रैंड कृष पाठक को डेटक करने के बाद सारा और कृष दोनों शादी के बंधन में बंध गए है। शादी की तस्वीरें खुद सारा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों के साथ उन्होंने एक बहुत प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है।
हिंदू-मुस्लिम रीति-रिवाजों से की शादी
सारा खान टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 5 दिसंबर को कृष पाठक के साथ शादी करके अपनी जिंदगी का एक नया सफर शुरु किया है। सारा और कृष दोनों ने हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों के साथ शादी की है। पहले कृष और सारा ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की और फिर दोनों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ निकाह किया।
लाल रंग के लहंगे में दिखी सारा
सारा ने अपने खास दिन के लिए दो कलर के लहंगे पहने। हिंदू शादी के दौरान एक्ट्रेस लाल रंग के लहंगे में दिखी। वहीं निकाह के समय उन्होंने येलो और व्हाइट कलर का लहंगा चोली पहना था। दुल्हन के जोड़े में फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। नई दुल्हन के चेहरे से नजरें भी नहीं हटा पा रहे हैं।जहां सारा ने येलो और लाल रंग के दो अलग-अलग लहंगे पहने। वहीं उनके दूल्हे राजा कृष ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी। सारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि – ‘कुबूल है से सात फेरे तक हमारे प्यार ने अपनी कहानी खुद लिखी और दोनों की दुनिया ने हां कहा’।
View this post on Instagram
फैंस ने दी बधाईयां
सारा के इस खास दिन को फैंस ने और भी खास बना दिया। एक्ट्रेस को सभी फैंस और सेलेब्स बधाई देते हुए दिख रहे हैं। दोनों की जोड़ी को देखकर फैंस यही कह रहे हैं कि इनकी खुशियों की किसी की नजर न लगे।
रामायण फेम एक्टर के बेटे हैं कृष पाठक
कृष पाठक ‘रामायण’ सीरियल में लक्ष्मण के किरदार में नजर आने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं। उनकी मां भारती पाठक हैं परंतु कृष के माता-पिता का तलाक हो गया है। कृष की शादी में भी उनकी मां तो दिखी परंतु सुनील लहरी शादी में नहीं दिखे। वर्कफ्रंट की बात करें तो पिता की तरह उन्होंने भी एक्टिंग में ही अपना करियर बनाया है। कृष ‘पीओडब्ल्यू’ , बंदी युद्ध के, ‘ये झुकी झुकी सी नजर’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं।
सारा की है दूसरी शादी
सारा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो कृष से उनकी यह दूसरी शादी है। सारा की पहली शादी एक्टर अली मर्चेंट के साथ हुई थी परंतु दोनों तलाक लेकर अलग हो गए। सारा से तलाक लेने के बाद अली ने अंदलीब जैदी के साथ शादी कर ली। वहीं अब सारा भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं।