मोगा। जिले के अनाज मंडी के आसपास झुग्गी-झोपडी वालों द्रारा नजायज किये कब्जे से जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि मंडी में चारों तरफ फैले कूड़ा करकट ही नहीं यहां पर पिछले कई सालों से इन झुग्गी झोपडी वालों ने भी पूरा कब्जा कर रखा है जिसके कारण अनाज मंडी में चारों तरफ गंदगी और कूड़ा करकट फैला रखा है। लेकिन मंडी बोर्ड मोगा प्रशासन कुंभ कर्ण की नींद सोया है।
प्रशासन ने अभी जांच तक नहीं की इन झोपड़ियो में कौन रहता है। इनके कभी आई डी प्रूफ चैक क्यों नहीं किए क्यों इतने सालों से खामोश बैठा है। जब इस बारे में मोगा मंडी बोर्ड के चेयरमैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से इसकी शिकायत डीसी आफिस में बहुत पहले दे दी गई थी। परंतु प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर पुलिस प्रशासन की बात की जाए तो उन्होंने शहर की सुरक्षा को देखते हुए यहां कभी जांच क्यों नहीं की गई।
कार्यकारी इंजीनियर (SDO) पंजाब मंडी बोर्ड मोगा को जगह की माप-तौल करने और पिछले लंबे समय किए कब्जाधारियों के विरुद्ध P.P. Act के तहत केस दर्ज करने संबंधी इस दफ्तर द्वारा मुख्य दाना मंडी की इस दफ्तर द्वारा आवश्यक विभागीय कार्रवाई के लिए मुख्य दफ्तर और जिला प्रशासन मोगा को शिकात पत्र भेजा जा चुका है।