सूरजपुरः अंबिकापुर-वाराणसी स्टेट हाईवे में जरही पेट्रोल पंप के पास 4 दिसंबर की रात तेज रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। युवक कार के साथ करीब 25 मीटर तक घसीटता चला गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना के दौरान ड्राइवर कार में ही मौजूद था, उसने भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक, 4 दिसंबर की रात करीब 9 बजे स्टेट हाईवे में ट्रैक्टर में पैरा लोड कर कोरंधा ले जा रहे किसान की ट्राली पेट्रोल पंप के पास पलट गई। किसान ट्रैक्टर ट्रॉली को उठाकर उसमें दोबारा पैरा लोड करा ही रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार XUV-700 पहुंची और सड़क पर रखे पैरे में उसने गाड़ी चढ़ा दी।
XUV कार के पैरे में चढ़ने पर दूसरी ओर से पैरा लोड कर रहा युवक हृदय लाल राजवाड़े (25) निवासी कोरंधा गाड़ी की चपेट में आ गया। XUV ने उसे करीब 25 मीटर तक घसीट लिया। युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने XUV वाहन को रोककर घेर लिया। ड्राइवर कार में ही बंद रहा, जैसे तैसे निकलकर उसने जान बचाई। घटना की सूचना पर भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस ने कार ड्राइवर इजेन लकड़ा (23) निवासी गोंदा, प्रतापपुर को कब्जे में ले लिया और उसे लेकर थाने पहुंची। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम के लौटने के बाद XUV 700 वाहन क्रमांक सीजी 15 ईएच 2400 में पैरा भर दिया और आग लगा दी। देखते ही देखते XUV वाहन धू-धू कर जलने लगी। आगजनी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
सड़क पर जल रही XUV के कारण दोनों ओर वाहनों का आवागमन रोक दिया। करीब एक घंटे तक गाड़ी जलती रही। इस दौरान मार्ग में आवागमन बंद रहा। पुलिस ने मृत युवक के शव का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम कराया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने बताया कि XUV 700 वाहन चालक के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। वाहन में आगजनी करने वालों के खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की जा रही है।