गाड़ी काटकर शवों को निकाला बाहर
अमरोहाः उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-9) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि खड़े डीसीएम (ट्रक) से तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 4 युवा एमबीबीएस छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान अर्णव चक्रवर्ती, आयुष शर्मा, श्रेष्ठ पंचोली और सप्तऋषि के रूप में हुई है। चारों छात्र दिल्ली और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए।
मृतक छात्र अमरोहा स्थित वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे और 2020 बैच के विद्यार्थी थे। इस भयावह घटना से विश्वविद्यालय परिसर और छात्रों के गृह नगरों में गहरे सदमे और शोक की लहर दौड़ गई है। कार सवार श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के चार छात्रों की मौत हो गई। जान गंवाने वालों में एक दिल्ली तो दूसरा त्रिपुरा का छात्र भी शामिल हैं। सभी छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं।
यह हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी को जाने वाली सर्विस रोड के पास हुआ। रात को फोम के गद्दों से भरी कैंटर हाईवे किनारे खड़ी थी। तभी गजरौला की तरफ से दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार हाईवे किनारे खड़ी इस कैंटर में घुस गई। हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी अभिषेक यादव और थानाध्यक्ष कोमल तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कार की कटिंग कर चारों शवों को बाहर निकाला।
वहीं कैंटर का चालक मौके से भाग गया। वेंकटेश्वरा यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी भी स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार 100 की स्पीड से ज्यादा रही होगी। अचानक हाईवे किनारे खड़ी कैंटर को देखकर छात्र घबरा गए और कार अनियंत्रित हो गई।