जालंधर, ENS: जिला परिषद व पंचायत समिति के आम चुनावों के लिए उम्मीदवार 4 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। वहीं इन चुनावों के दौरान एक बार फिर से कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिली है। दरअसल, फिल्लौर हलके में सासंद चन्नी के बेटे नवजीत सिंह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फिल्लौर हलके में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। हालांकि इस दौरान हलके के विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी गैर हाजिर दिखें। मीडिया से बात करते हुए सासंद चन्नी के बेटे ने कहा कि वह मीटिंग में चाहवान उम्मीदवारों को लेकर बात करने पहुंचे है।
इस दौरान गांव वासियों के नेताओं को गांवों में जाकर जल्द चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के नाम के बारे में पूछकर सुझाव देने के लिए कहा है। विधायक के गैरहाजिर होने पर कहा कि वह उनकी गारंटी नहीं ले सकते, वह सासंद की गारंटी ले सकते है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों के दौरान लीडर तो पार्टी से चले गए थे। जिसके बाद वर्करों ने सासंद चन्नी को चुनाव जीताया था। इस दौरान आज वर्कर कह रहे है कि अब उन्हें चुनाव लड़वाया जाए। वहीं ब्लॉक प्रधान के गैरहाजिर होने पर कहा कि उनके द्वारा तो सभी को बुलाया गया था, लेकिन उनके गैरहाजिर होने को लेकर वह कुछ नहीं कह सकते।
बताया जा रहा है कि नकोदर में कांग्रेस का बसपा के साथ गठबंधन हुआ है। हालांकि इस मामले को लेकर सासंद के बेटे ने कहा कि इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं फिल्लौर से बीते दिन विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी ने मीटिंग की थी और उम्मीदवार को टिकटें देने के मामले में नाम को लेकर लोगों से चर्चा की थी। इस मामले को लेकर सासंद के बेटे ने कहा कि टिकट तो कांग्रेस पार्टी ने देनी है। कांग्रेस जिसे टिकट देगी वह उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। जब उनसे पूछा गया कि हलके में विधायक की गैर हाजिरी में वह लोगों से मीटिंग करने पहुंचे है तो उन्होंने कहा कि सीटिंग एमपी की गैर हाजिरी को लेकर इलाके में आए है।
दरअसल, लोकसभा सदन शुरू हो गया है, ऐसे में सासंद चरणजीत सिंह चन्नी दिल्ली लोकसभा सदन में मौजूद है। वहीं विधायक की गैरहाजिरी को लेकर कहा कि विधायक अपनी मीटिंग कर रहे है, वहीं सीटिंग एमपी के पास 9 हलके है और उन्होंने भी अपने हलके देखने है। वहीं दोनों नेताओं के बीच तकरार को लेकर सासंद के बेटे ने कहा कि उम्मीदवार ने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ना है। ऐसे में उन्होंने भी कांग्रेस पार्टी से ही उम्मीदवार को चुनाव लड़वाना है।
जब उनसे पूछा गया कि अगर विधायक चौधरी ने भी उम्मीदवार को खड़ा किया, वहीं उनके द्वारा उम्मीदवार को टिकट दिलाने की कोशिश की जा रही है। इस पर सासंद के बेटे ने कहा कि ऐसे 2 उम्मीदवारों को टिकट कैसे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट एक ही उम्मीदवार को देनी है। उन्होंने कहा कि वह भी कांग्रेस के लोगों को ही चुनाव लड़वा रहे है।