अमृतसरः आप पार्टी ने डेयरी किसानों को बड़ी राहत दी है। आम पार्टी के मुख्य प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डेयरी फ़ार्मिंग से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी। धालीवाल ने बताया कि पंजाब विधानसभा द्वारा 2018 में पारित पंजाब रेगुलेशन ऑफ कैटल फ़ीड कंसन्ट्रेट एंड मीनरल मिक्सचर ऐक्ट को 7 साल बाद अब राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिल चुकी है। 18 नवंबर 2025 को राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद 27 नवंबर को यह मंज़ूरी पंजाब सरकार को प्राप्त हुई।
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के दौरान 2018 से 2021 तक इस बिल के लिए कोई पहल नहीं हुई, जिससे यह फाइलों में अटकी रही। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में इसकी लगातार पैरवी की गई, जिसका नतीजा अब सामने आया है। धालीवाल ने बताया कि इस एक्ट के तहत कैटल फ़ीड की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी की जाएगी।
अब बिना लाइसेंस कोई भी कैटल फ़ीड तैयार नहीं कर सकेगा और हर निर्माता के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। फ़ीड में मिलावट या गड़बड़ी करने वालों के लिए तीन साल तक कैद और जुर्माने की सज़ा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में करीब 40 लाख भैंसें और 25 लाख गायें हैं और इनके लिए उच्च गुणवत्ता वाली फ़ीड मिलने से दूध की पैदावार और गुणवत्ता दोनों में सुधार आएगा।
इससे किसानों को दूध के बेहतर भाव मिलेंगे और डेयरी फ़ार्मिंग मजबूत होगी। धालीवाल ने दावा किया कि फ़ीड की गुणवत्ता सुधरने से दूध, दही, मक्खन और लस्सी जैसे उत्पादों में मिलावट रोकने में भी मदद मिलेगी। कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पंजाब में स्थिति पूरी तरह काबू में है और किसी भी समाज-विरोधी तत्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। धालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार किसानों की भलाई और लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।