चंडीगढ़ः सेक्टर 26 की टिंबर मार्केट में इंद्रजीत सिंह पैरी का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। पैरी लारेंस का करीबी रहा चुका है। लेकिन उसके बावजूद इस मामले की जिम्मेदारी लारेंस गैंग ने ली है। वहीं गोल्डी बराड़ ने लारेंस को चेतावनी दी है कि अब उसे दुनियां की कोई शक्ति नहीं बचा सकती। इस मामले को लेकर पैरी की हत्या से पहले का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें सेक्टर 26 में पैरी एक युवक के साथ क्लब से निकलता दिखाई दे रहा है। इस दौरान उसके हाथ में सिगरेट है, जिसके कश लगाते वह दिख रहा है। उसके आगे एक सफेद टोपी में युवक भी है। टोपी में दिखा शख्स चंडीगढ़ पीजीआई की मॉर्च्युरी में भी पहुंचा था और इंद्रजीत के परिवार के साथ काफी देर तक रहा और बातचीत की। बताया जा रहा है कि उस शख्स का नाम बल्लू है।
इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है और पुलिस बल्लू से भी पूछताछ कर सकती है, क्योंकि वह सीसीटीवी इंद्रप्रीत की मरने से पहले की थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दुबई में हुई जोरा सिद्धू उर्फ सिप्पा की हत्या का बदला लेने के लिए यह मर्डर किया गया है। सिप्पा लॉरेंस गैंग का सदस्य था, जिसकी हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। फिलहाल, पुलिस ने सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच शुरू कर दी है। पुलिस पैरी की हत्या के बाद सामने आए वीडियो में शामिल युवकों की जानकारी भी जुटा रही है, जो कार में बैठते दिख रहे है। गोल्डी की ओर से जारी की गई ऑडियो की भी जांच की जा रही है। वहीं वारदात में हमलावरों ने जिस क्रेटा गाड़ी का यूज किया, उसे पंचकूला से बरामद कर लिया गया है। हमलावर गाड़ी यहां छोड़ बाइक से फरार हो गए।
चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने उसे जब्त किया और मनीमाजरा थाने में ले आई। इस घटना को लेकर फेसबुक पर लॉरेंस गैंग की ओर से पोस्ट डाली गई है। जिसमें लॉरेंस गैंग की ओर से फेसबुक पर डाली गई पोस्ट में आगे लिखा गया कि इन्होंने (गोल्डी और रोहित) हमारे हरी भाई पर अटैक करने की कोशिश की थी और बाद में जोर सिद्धू उर्फ सिप्पा भाई की हत्या करवाई थी और आज से हमारी सभी को चेतावनी है। जो‑जो भी इनका छोटे से छोटे काम में भी साथ देगा, सभी को मारेंगे और जो बुकी और क्लब वाले इनको पैसे देते हैं, हम उनको पूछेंगे नहीं, फोन लगाकर सबके पास पहुंच जाएंगे और मारेंगे। चाहे वह किसी भी कंट्री में हो, सब तक पहुंच जाएंगे हम। चाहे जितना मर्जी टाइम लगे हमको।
घटना के बाद गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने गोल्डी बराड़ से खुली लड़ाई का ऐलान किया था। गोल्डी ने कहा कि यह बात किसी ने नहीं बतानी कि पैरी को लॉरेंस ने खुद फोन किया था और उसे पहले शादी की बधाई दी। जिसके बाद कहा था कि परिवार की कोई पर्सनल बात करनी है और यहां करनी सेफ नहीं है। ऐसे में तू बाहर कहीं आ वहां तुझे हमारा भाई मिलेगा और उसके फोन से तेरे से बात करनी है। ऑडियो जारी करके गोल्डी ने कहा कि पैरी की हत्या लॉरेंस के ग्रुप ने करवाई। लॉरेंस ने खुद फोन करके पैरी को वारदात वाली जगह पर बुलाया था। ऑडियो में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने ‘यार बुलाकर ही अपना यार मरवाया’ है।
गोल्डी ने कहा कि अब इन्होंने पैरी में 100 कमियां निकाल देनी है और कहना है कि वह इसका साथ देता या उसका साथ देता था। लेकिन इन्होंने यह नहीं बताना कि जब लॉरेंस का फोन कोई नहीं उठाता था और उसे कोई घर में नहीं बुलाता तो उस मुश्किल वक्त में पैरी के माता-पिता ही लॉरेंस को घर में रखते थे और उसे अपना बेटा मानकर रोटी खिलाते थे। लॉरेंस की माता ने कभी उसे रोटी बनाकर नहीं भेजी होगी, लेकिन पैरी की मां उसे अपने बेटे के दोस्त होने के नाते कोर्ट की तारीखों पर खुद रोटियां बनाकर देकर आती रही है।
पैरी की मां ने लॉरेंस को अपने बेटे की तरह माना था, लेकिन आज लॉरेंस ने उस मां का बेटा मार दिया। इन्हीं बातों से लोग किसी बाहर के लोगों को घर में रखने से डरते है। आज यारी झूठी पड़ गई। गोल्डी ने कहा कि लॉरेंस यानी के नाम पर कलंक तो है ही, लेकिन आज दुश्मनी के नाम पर भी कलंक हो गया है। गोल्डी ने ऑडियों में लॉरेंस को कहा कि तूने अपनी दुश्मनी में गौं बंदे को मरवा दिया। पैरी के जरिए लॉरेंस हमारे साथ राजीनामा करवाने के मैसेज भेजता था।
गोल्डी ने कहा कि कोई बताए कि पैरी ने कब लॉरेंस की खलाफत की और हमारी मदद की है। गोल्डी ने कहा कि लॉरेंस जिंदगी में कभी साबित कर दे कि पैरी ने उसका नुकसान किया है या कभी गलत बोला तो गोल्डी उसका देनदार है। गोल्डी ने कहा कि पैरी, जैसे लॉरेंस को अपना भाई मानता था वैसे ही वह हमें अपना भाई मानता था। गोल्डी ने अब लॉरेंस को चेतावनी देते हुए कहा कि अब तुझे दुनियां की कोई भी शक्ति नहीं बचा सकती। गोल्डी ने लॉरेंस को कहा कि अब तेरा अंत शुरू हो चुका है और तू अपनी उल्टी गिनती गिनना शुरू कर लें।’