गुरदासपुरः अगर आपकी सिम अचानक बंद हो जाए तो इसे हलके में न लें, क्योंकि यह साइबर ठगों की चाल हो सकती है। साइबर ठग इतने शातिर हो चुके हैं कि एक ही दिन में ही आपकी सिम को पोर्ट करा सकते हैं। आपका नंबर बंद हो जाएगा लेकिन आपके दोस्तों को मैसेज भेजने शुरू हो जाएंगे और आपके नाम पर पैसे की मांग की जाएगी। ऐसा ही मामला गुरदासपुर से सामने आया है, हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आर्थिक नुकसान होने की खबर नहीं है क्योंकि लोग जागरूक थे और साइबर ठगों के जाल में आने से बच गए।
सदर बाजार में एक मनियार की दुकान करने वाले राकेश कुमार के पुत्र चंदन कुमार की सिम बीते शुक्रवार को अचानक बंद हो जाती है, तो अगले दिन शनिवार को वह जीओ कंपनी के दफ़्तर जाता है। उसे पता चलता है कि उसकी सिम को पोर्ट करवाया गया है, जो वोडाफोन आइडिया कंपनी में पोर्ट हुई है। उसने न तो कभी जीओ कंपनी को पोर्ट करने का आवेदन दिया था और न ही वह उसे कराना चाहता था, इसलिए उसका हैरान होना स्वाभाविक था। जब वह वोडाफोन कंपनी के दफ़्तर गया तो पता लगा कि उसकी सिम यूपी में किसी नितेश कुमार के व्यक्ति द्वारा पोर्ट करवाई गई है। दोनों में से कोई भी कंपनी उसे यह नहीं बता सकी कि बिना उसकी अनुमति के, बिना उसके अंगूठा लगाने के, उसके आधार कार्ड के उस सिम को किसी और के नाम से कैसे पोर्ट कर दिया गया।
चंदन कुमार के अनुसार उसने उस वक्त तो और नया नंबर जारी करवा लिया, लेकिन उसके पुराने नंबर से उसकी ग्राहकों को उसके नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं और उसके बैंक खातों के साथ भी छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है। हालांकि पैसे मांगने वालों के जाल में उनका कोई ग्राहक नहीं आया और न ही उसके बैंक खाते में कोई पैसा था, जिसके कारण ठगी से बच गए। दूसरे बैंक खाते से उसने बैंक जाकर भुगतान के लिए रोक लगा दी है, लेकिन यह एक खतरनाक संकेत है कि बिना किसी की अनुमति के उसकी सिम किसी और द्वारा पोर्ट कर ली जाती है।
उसने बताया कि जब वह साइबर क्राइम ऑफिस जाकर शिकायत दर्ज कराता है तो वे कॉम्प्लेंट लिखने से इनकार कर देते हैं क्योंकि अभी फिलहाल कोई ठगी या आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है, पर इसकी जांच तो होनी चाहिए कि उसकी सिम कैसे पोर्ट हो गई। उसने बताया कि नेटवर्क करने वाला फोन नहीं उठाता, सिर्फ वाट्सऐप पर ही बात करता है। पर उसने अपने जानकारों और ग्राहकों को कह दिया है कि अगर उसके पुराने नंबर से कोई फोन या मैसेज आए, तो सावधान रहें और किसी तरह का भुगतान न करें।