पैसों के लेन-देने को लेकर दिया घटना को अंजाम
जालंधर, ENS: रामा मंडी में स्थित एकता नगर में खड़ी गाड़ी को मोहल्ले के व्यक्ति ने अल सुबह आग लगा दी। इस घटना में कार का काफी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एकता नगर में सागर मीट शाप के पास खाली प्लाट में खड़ी गाड़ी को आग लगाई गई। ठेकेदार किशन लाल नाहर के अनुसार उसका मोहल्ले के दीपक भट्टी उर्फ दीपू से पिछले से पैसों का लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। किशन लाल ने बताया कि दीपू की भांजी की शादी थी और उस दौरान दीपू ने उससे 50 हजार रुपए लिए थे, जो धीरे-धीरे करके दीपू ने लौटा दिए थे।
जिसके बाद बिना ब्याज के डेढ साल पहले 2 लाख रुपए लिए थे। इसके बदले उसने अपना घर गिरवी रखा हुआ था। घर का कब्जा किशन लाल के पास है। दीपू ने पैसे लौटाने का फरवरी 2025 का वादा किया था, लेकिन उसने एक भी पैसा नहीं लौटाया था। जिसके बाद उसके बाद फरवरी 2026 का वादा किया था। इस दौरान दो माह पहले उसके प्लाट में खड़े ट्रैक्टर को दीपू ने आग लगा दी थी। जिसके बाद आज अल सुबह 3 बजे दीपू ने साले लव सोहता और बेटे बब्बू ने मिलकर घटना को अंजाम देते हुए गाड़ी को आग लगा दी। किशन लाल नाहर ने बताया कि अचानक उनका दामाद अल सुबह उठा और उसने गाड़ी को आग लगी देख शोर मचाना शुरू कर दिया।
जिसके बाद लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। किशन लाल का आरोप है कि दीपू की मां और पत्नी पैसे लौटाने को लेकर सुसाइड करने की धमकियां लगातार दे रही है। इस मामले को लेकर दो दिन पहले सूर्य एंक्लेव थाने की पुलिस को शिकायत भी दी गई थी। जहां किशन लाल थाने में पहुंचा, लेकिन दीपू नहीं आया था। जिसके बाद आज अल सुबह इस घटना के बाद किशन लाल ने दोबारा पुलिस को शिकायत दी। सूर्य एंक्लेव की पुलिस अल सुबह दीपू को काबू करके थाने ले गई। किशन लाल ने बतायाकि दीपू का साला और बेटा घर से फरार है।