रोड जाम कर किया जा रहा प्रदर्शन, भारी हंगामा
जालंधर, ENS: फिल्लौर के पास नया शहर रोड के समीप गांव नगर में महिला अपने बेटे के साथ बाइक पर जा रही थी। इस दौरान सड़क पर पानी जमा होने के कारण महिला का मोटरसाइकिल फिसल गया और वह ट्रक के नीचे आ गई। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को लेकर गांव वासियों द्वारा भारी हंगामा किया जा रहा है।
देर रात को गांव वासियों द्वारा अपरा से फिल्लौर तक नया शहर रोड बंद कर दिया है। भारी संख्या में वाहन उस रोड पर खड़े हैं। लोगों की मांग हैं कि उनकी समस्या का समाधान किया जाए; तभी वे महिला के शव को उठाने देंगे। यह बताना आवश्यक है कि गांवा नगर की नई आबादी के घरों का सारा पानी सड़क के बीचों-बीच जमा हो जाता है। इसकी बार-बार शिकायत लोगों द्वारा बीडीपीओ फिल्लौर से की गई थी।
पानी जमा रहने के कारण इस रास्ते पर दुर्घटनाएँ हो रही थीं, हर रोज कोई न कोई हादसा सामने आ रहा था। आज रास्ते में खड़े पानी ने महिला की जान ले ली। घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करवाया गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार ने बीडीपीओ फिल्लौर को सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद लोगों ने धरना उठाया और लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम खुलवाया जा रहा है।