जालंधर, ENS: रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान कार चालक महिला द्वारा जमकर हंगामा किया गया। दरअसल, पुलिस की चैकिंग के दौरान कुछ पत्रकारों द्वारा कवरेज की जा रही थी। इस दौरान महिला द्वारा उन्हें कैमरा बंद करने के लिए कहा। जबकि पत्रकारों द्वारा कैमरा बंद नहीं किया। जिसके बाद कार चालक महिला भड़क गई। इस दौरान घटना स्थल पर जमकर हंगामा देखने को मिला। घटना स्थल पर जहां पत्रकारों ने कवरेज जारी रखी वहीं पुलिस द्वारा भी चेकिंग को बंद नहीं किया गया।
महिला भड़कती हुई कार से बाहर निकलकर कहने लगी कि किस बात की कार की चैकिंग की जाएगी। कार में वह काला माल बेच रहे है। जिसके बाद गाड़ी की पुलिस द्वारा चैकिंग की गई। महिला के साथ मौजूद जीआरपी कर्मी से जब महिला द्वारा हंगामा किए जाने के बाद पुलिस कर्मी ने महिला को कार में बिठाया। जिसके बाद दोबारा महिला कार से बाहर आई और कहने लगी वह भी ऑन ड्यूटी है। जिसके बाद दोबारा से महिला को कार में बिठाकर रवाना किया गया। काफी देर बाद हंगामा किया जाने के बाद महिला भड़क कर कहने लगी कि कार से बताए कि क्या बरामद हुआ है।
महिला कहने लगी कि वह छोटे घर की लड़की नहीं है। काफी देर तक हंगामा होने के बाद महिला को वहां से रवाना किया गया। दोनों के बीच लगभग 10 मिनट तक बहस और हंगामा चलता रहा, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला द्वारा कहा कि तूं मुझे जानता नहीं मेरा मामा डीएसपी है। घटना के दौरान कार एक जीआरपी पुलिसकर्मी भी बैठा हुआ दिखाई दिया, जो महिला को बार-बार गाड़ी बैठा रहा था। महिला ने दावा किया कि पुलिसकर्मी उसका जानकार है।