बठिंडा: पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ लगातार उठ रही आवाजों के बीच मोड़ कलां से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 22 वर्षीय सिकंदर की नशे की लत के कारण मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। घटना उस समय और गंभीर हो जाती है जब इसी क्षेत्र में एक दिन पहले दीवार पर लिखा मिला था। यहां खुलेआम नशा बिकता है।
वीडियो में सिकंदर की मां को चीख-चीखकर रोते हुए देखा जा सकता है। वह अपने जवान बेटे की तस्वीर को देखकर बार-बार वही सवाल दोहराती हैं कि आखिर नशे की इस महामारी से उनका घर क्यों उजड़ गया। गरीबी से जूझ रही मां का कहना है कि अब घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा। उनकी एकमात्र बेटी है और वह सरकार से गुहार लगा रही हैं कि उसकी परवरिश के लिए कोई सहारा दिया जाए।
पीड़ित परिवार की रिश्तेदार कृष्णा देवी ने बताया कि सिकंदर की मां सुरजीत कौर अपने बेटे की तस्वीर के सहारे ही समय काट रही हैं। लड़का कई बार नशे की हालत में घर आता था, पर पैसे की कमी के चलते वह उसका इलाज नहीं करवा पाए। कृष्णा देवी तथा ग्रामीणों ने पुलिस और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस क्षेत्र से नशे की जड़ें उखाड़ी जा सकें और किसी और मां को अपना बेटा न खोना पड़े।