गुरदासपुरः बहरामपुर के पुलिस स्टेशन से मात्र 150 मीटर की दूरी पर चोरों ने हार्डवेयर की दो दुकानों को निशाना बनाया है। जहां चोर दीवारें तोड़कर लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गए। चोरों ने दीनानगर रोड पर स्थित बलबीर हार्डवेयर स्टोर और सोनगी हार्डवेयर की दुकान को निशाना बनाया है। दुकानदारों ने कहा कि वह रोजाना की तरह अपनी दुकानें बंद कर घर चले गए।
लेकिन जब उन्होंने सुबह आकर देखा तो दुकान के पीछे की तरफ दीवार तोड़कर दोनों दुकानों का लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी करके चोर फरार हो चुके थे। इस संबंधी दोनों दुकानदारों ने थाना बहरामपुर पुलिस को सूचित किया। हैरानी वाली बात यह है कि थाने के करीब 150 मीटर की दूरी तक लोगों का सामान सुरक्षित नहीं है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सोनगी हार्डवेयर के मुख्यतार सिंह ने कहा कि सुबह 9 बजे जब उन्होंने दुकान खोली तो देखा कि दीवार में सेंधमारी चोरों ने की।
जिसके बाद नीचे से छत पर जाकर पीतल और स्टील का एक लाख रुपए का सामान चोरी करके फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी है। उनका कहना है कि नशेड़ियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने प्रशासन पर पेट्रोलिंग की जाने की अपील की है। वहीं पुलिस का कहना है कि उनके पास दो दुकानदारों ने चोरी की शिकायत दी है। अधिकारी ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है, जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।