गुरदासपुरः जिले में जहाज चौक के पास सिविल लाइन इलाके में दुकान में लूट की घटना सामने आई है। जहां अरुण दत्ता नामक व्यक्ति की कन्फेक्शनरी की दुकान पर 2 मोटरसाइकिल सवारों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए अरुण दत्ता ने बताया कि 2 मोटरसाइकिल सवारों ने अपने चेहरे ढके हुए थे। इस दौरान उनमें से एक बाहर मोटरसाइकिल पर खड़ा रहा, जबकि दूसरा दुकान के अंदर आकर उसकी कनपटी पर पिस्तौल लगाकर खड़ा हो गया।
पहले उसने समझा कि कोई परिचित युवक उससे मज़ाक कर रहा है, लेकिन जब उन्होंने कहा कि जो कुछ भी है नहीं दिए तो गोली चला देंगे, तो वह डर गया। उन युवकों ने खुद ही दुकानदारी की चीजें छीनी, और तिजौरी में रखी सारी नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि 10 हजार रुपए की नगदी थी। पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
लेकिन हैरानी की बात यह है कि आस-पास वही इलाका है जहां कुछ ही दूरी पर पंचायत भवन चौक में जजों और पुलिस अधिकारियों के आवास हैं। लेकिन उसके बावजूद बेखौफ लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।