गुरदासपुरः बटाला की ट्रैफिक पुलिस ने मेन गांधी चौक में ई-रिक्शा वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को रोककर दस्तावेज मांगे। इस दौरान चालक के पास ना तो लाइसेंस था और ना हीं आरसी सहित अन्य दस्तावेज मिले। जिसके बाद पुलिस ने ऐसे कई ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई की। इस दौरान बिना नंबर वाले ई-रिक्शा चालकों के वाहन बंद किए गए।
ट्रैफिक पुलिस के मुखी इंस्पेक्टर सुरिन्दर सिंह ने कहा कि ई-रिक्शा चालकों की शहर में काफी भरमार हो गई है। इस दौरान कई ई-रिक्शा चालक बिना दाईं-बाईं देखकर वाहन मोड़ देते है। जिसके कारण सड़क हादसे का शिकार होने का खतरा बना रहता है। अधिकारियों की अनुमति के साथ आज उक्त ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उनका कहना हैकि कई ई-रिक्शा चालकों के गलत तरीके से सड़कों पर चलाए जान के कारण शहर का माहौल खराब हो रहा हैं। इनमें बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं, नशा भी करते हैं।
इसी को लेकर आज कई चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं यूनियन के अध्यक्ष ने माना कि ई-रिक्शा चालकों में से बहुत सारे लोग नशा भी करते हैं। साथ ही, बहुत सारे लोगों के पास ना तो लाइसेंस है, ना आरसी है, ना ही ई-रिक्शा चलाने का का अनुभव है। इसके बावजूद कुछ चालक कानून की उल्लंघना कर रहे हैं और ई-रिक्शा चला रहे हैं। यूनियन के अध्यक्ष ने कहाकि वह इन्हें समझा रहे हैं कि सभी लोग लाइसेंस बनवाएं और ई-रिक्शा चलाने का अनुभव भी प्राप्त करें।