बिहारः बारातियों से भरी एक बस डिवाइडर पर जा चढ़ी। हादसे में बस की छत पर बैठे दुल्हन के चाचा की मौत हो गई। घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर-रजौली NH-20 स्थित कंचनपुर गांव के पास की है। टक्कर लगते ही दुल्हन का चाचा हवा में उछलकर 50 फीट दूर जा गिरे। हादसे में 32 से ज्यादा बाराती घायल हुए।
घायलों ने बताया कि टक्कर के बाद लोग बस की खिड़की से सामान लेकर बाहर कूदे। सीटें एक दूसरे के ऊपर आ गईं। बस की स्पीड 80 से ज्यादा थी। ड्राइवर एक हाथ से गाड़ी चला रहा था और दूसरे हाथ से मोबाइल पर बात कर रहा था।
मृतक की पहचान नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के भैरो विगहा के रहने वाले सिदेश्वर प्रसाद के तौर पर हुई है। भैरो विगहा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार शरीफ के सोहसराय आए थे। शादी के बाद वापस लौट रहे थे। फिलहाल मौके पर दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। छानबीन की जा रही है।