नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी जैसे आगे बढ़ रही है उसके अनुसार, भविष्य अलग ही दिशा में जाता हुआ दिख रहा है। नौकरी, दफ्तर और काम को आज सभी जरुरी मानते हैं परंतु आने वाला दौर ऐसा भी हो सकता है जहां इंसान काम इसलिए ही करेगा क्योंकि वो करना चाहता है न कि इस वजह से कि उसको करना पड़े। अब कुछ ऐसी ही दावा एलन मस्क ने कर दिया है। उनके इस दावे के बाद अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है।
इंसान सिर्फ अपनी पंसद का काम करेगा
एलन मस्क ने एक पॉडकास्ट में कहा कि अगले 10-20 सालों में मानव इतिहास पूरी तरह से बदल सकता है। मस्क ने कहा कि- ‘मेरी भविष्यवाणी है कि भविष्य में काम करना सिर्फ एक ऑप्शन होगा। अगर चाहो तभी काम करो मस्क का कहना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स इतनी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कि अब ज्यादातर काम मशीनें ही करने लग गई है। इंसान चाहे तो सिर्फ अपनी पसंद का ही काम करेगा’।
Interview with Nikhil https://t.co/4mmIo9rcKw
— Elon Musk (@elonmusk) November 30, 2025
मस्क ने यह बयान उस समय दिया है जब भारत में काम के घंटों पर काफी बहस चल रही है। उन्होंने कहा कि – ‘भविष्य में लोग आधा हफ्ता नहीं बल्कि शायद बिल्कुल ही काम न करें। काम एक तरह का शौक बन जाएगा’। मस्क ने इसको समझाने के लिए एक उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि – ‘जैसे आप चाहें तो घर में सब्जी उगा सकते हैं लेकिन चाहे तो बाजार से भी खरीद सकते है। भविष्य में काम भी ऐसा ही होगा एक ऑप्शन’।
एआई रोबोट से बदल जाएगी दुनिया
मस्क के अनुसार, दुनिया अनेकता के युग की ओर जा रही है। इस दुनिया में उत्पादक काम मशीनें करेगी, खर्च कम होगा और इंसान अपनी रुचि के काम पर ध्यान दे पाएंगे हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा भविष्य तभी संभव होगा जब टेक्नोलॉजी से होने वाले फायदों का बंटवारा हो पाएगा और आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह से बदल जाएगी।