गुरदासपुरः नए बस स्टैंड के पास एक खड़ी कार को टिप्पर चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। चालक गाड़ी को कई मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। लेकिन सौभाग्य की बात है कि इस हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। वहीं कार सवारों का आरोप है कि टिप्पर चालक नशे में था। जिसकी वजह से हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायाजा लेते आरोपी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कार सवार महिला शकुंतला देवी ने बताया कि पुडा कालोनी बटाला रोड रहते है। वह किसी का इंतजार कर रहे थे। कि अचानक एक टिप्पर आया जिसने उन्हें पहले टक्कर मारी फिर बाद में कई मीटर तक गाड़ी को घसीटता हुआ ले गया। हादसे में वह बाल-बाल बचे है। गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। महिला के अनुसार ट्रक चालक नशे में था। उसकी आंखे बार-बार बंद हो रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हुए और सड़क सुरक्षा बल के कर्मचारी को सूचित किया। जिन्होंने मौके पर पहुंच आरोपी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मौके पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहगीर ने सूचना दी थी कि हादसा हुआ है। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों गाड़ी में टक्कर हुई पड़ी थी। महिला अपनी गाड़ी में किसी का इंतजार करते हुए रोड पर खड़ी थी। टिप्पर ने मुकेरियां जाना था, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को अमृतसर की ओर मोड़ लिया। इस दौरान गाड़ी को टक्कर मार दी। ड्राइवर ने कोई नशा किया हुआ है। जिसे पास की चौकी के हवाले किया है। वहीं टिप्पर मालिक को सूचित कर मौके पर बुलाया है। मामले की जांच की जा रही है।