मनोरंजन: बिग बॉस 19 में आखिरी वीकेंड का वार काफी इमोशनल रहा। फिनाले से पहले अशनूर कौर का घर से सफर खत्म हो गया। अशनूर को सलमान खान ने डांटा भी और इसके बाद तान्या मित्तल के साथ हिंसक होने के कारण अशनूर को शो से बाहर कर दिया गया। इसी के साथ अशनूर को ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया परंतु आज के एपिसोड में घरवालों को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। बिग बॉस के आज वाले वीकेंड के वार में माधुरी दीक्षित आने वाली है।
माधुरी ने दिया टास्क
रविवार यानी की आज के एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में माधुरी दीक्षित बतौर गेस्ट घर में आई है। सलमान और माधुरी का यह रीयूनियन देखकर फैंस को प्रेम और निशा की याद आ गई। एक्ट्रेस ने घरवालों को एक स्पेशल टास्क भी दिया। माधुरी ने घरवालों से कहा कि – ‘मैं यहां दोस्ती की डिटेक्टिव बनने आई हूं जिससे आपको अपने दोस्त को जानने में मदद मिलेगी’।
View this post on Instagram
इसके बाद सलमान खान ने घर के दोस्तों को जोड़ियों में बुलाया। इसके बाद उन्होंने एक-एक घरवाले के लिए दो स्टेटमेंट दी और घर में उनके दोस्तों से यह पूछा कि उनके दोस्त के लिए कौन सी स्टेटमेंट सच्ची है। इस तरह एक-दूसरे के लिए घरवालों की फीलिंग्स का भी पता चल गया कि कौन किसके बारे में क्या सोचता है। शो का प्रोमो भी सामने आया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
रितेश देशमुख भी आएंगे नजर
माधुरी दीक्षित के अलावा वीकेंड के वॉर के एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे। उन्होंने सलमान खान के साथ काफी मस्ती मजाक किया और दबंग खान को बताया कि वो उनके बहुत बड़े फैन है। इसके अलावा रितेश देशमुख भी घर में बतौर गेस्ट शामिल हुए।
View this post on Instagram
घर से बेघर हुए शहबाज बदेशा
अशनूर कौर के जाने के बाद अब घर से एक और कंटेस्टेंट का भी पता साफ होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो अशनूर के बाद अब शहबाज बदेशा भी शो से बाहर हो गए हैं। उन्हें सबसे कम वोट्स मिले हैं। शहबाज फिनाले से एक हफ्ते पहले शो से निकले हैं ऐसे में उनका ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है।