लुधियानाः शादी समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग को लेकर 2 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें दूल्हे की मौसी और उसका दोस्त शामिल हैं। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को डीएमसी अस्पताल में दाखिल किया गया है। इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
अब मामले को लेकर सीपी स्वपन शर्मा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात पखोवाल रोड स्थित बाथ कैसल में शादी समारोह चल रहा था। यह शादी झूला ठेकेदार के परिवार में थी। पैलेस में करीब 700-800 लोग मौजूद थे। घटना के वक्त हल्का नॉर्थ के विधायक मदन लाल बग्गा भी मौजूद थे। 2 गुटों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जो कुछ ही मिनटों में हाथापाई में बदल गई। इसके बाद फायरिंग कर दी गई। 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई है। इससे 2 मेहमानों को गोली लगी जिनकी अस्पताल में मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसी के साथ कैसल को सील कर दिया गया था। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जो लोग हथियार लेकर आए थे, उनको बुलाने वाले पर भी केस दर्ज किया गया है। 6 लोगों को राउंडअप किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।