चंडीगढ़ः अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही हैं। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शराब कारोबारी हरप्रीत सिंह गुलाटी को गिरफ्तार किया है। गुलाटी पर आरोप है कि उसने मजीठिया के साथ मिलकर करीब 10 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेनदेन को अंजाम दिया था।
विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, गुलाटी की गिरफ्तारी के बाद अब एजेंसी इस मामले में फेस-टू-फेस पूछताछ की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि दोनों से एक साथ पूछताछ करके लेनदेन के स्रोत, उद्देश्य और पैसे के इस्तेमाल को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई जाएगी।

जांच में यह भी सामने आया है कि कथित 10 करोड़ रुपये का इस्तेमाल विक्रम मजीठिया द्वारा शिमला और दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए किया गया। विजिलेंस इस बात की जांच कर रही है कि यह रकम कहां से आई, किस माध्यम से ट्रांसफर हुई और इसमें किन लोगों की भूमिका थी। गुलाटी से पूछताछ के दौरान अगर और नाम सामने आते हैं, तो विजिलेंस और कार्रवाई कर सकती है। फिलहाल एजेंसी इस पूरे मामले से जुड़े वित्तीय दस्तावेज, प्रॉपर्टी से जुड़े कागजात और लेनदेन के इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की जांच कर रही है।