मोगाः बीते कुछ दिनों पहले जालंधर में एक 13 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी के बाद निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरा पंजाब दहला गया। लोगों में घटना को लेकर जहां शोक है वहीं गुस्सा भी भरा हुआ है। लड़की के परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए मोगा में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला जिसमें बड़ी संख्या में नौजवान तथा अलग-अलग संस्थाओं के नुमाइंदें शामिल हुए। सभी ने मांग की कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।
इसी के साथ लोगों ने पंजाब सरकार से मांग की कि ऐसे कातिल को मौत की ही सजा होनी चाहिए, ताकि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों पर नकेल कसी जा सके और उनमें भय पैदा हो।
इस दौरान जानकारी देते हुए समाजसेवियों ने कहा कि वह मांग करते हैं कि इस तरह के घिनौने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और खासतौर पर बच्ची से रेप करने वालों को अपील करने की भी अनुमति नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सरकार को कोई बिल पेश करना चाहिए। इसी के साथ लोगों ने अपील की कि कई लोग जैसे इस घटना को सिख धर्म से जोड़ रहे हैं जोकि गलत है।
अपराधी का कोई धर्म नहीं होता है, ऐसे लोग दरिंदे होते हैं, इसलिए कृप्या इस घटना को किसी भी धर्म से ना जोड़ा जाए। उन्होंने एसजीपीसी से भी अपील की कि वह इस तरह के व्यक्ति को पंथ से छिकियां जाए, ताकि अगर कोई अन्य व्यक्ति ऐसा करने की सोचे तो उसे डर हो कि उसे पंथ से छिकिया जा सकता है।