लुधियानाः महानगर के आरती चौक में यूनाइटिड हिंदू फ्रंट और बीजेपी वर्करों की ओर से धरना लगाया। धरना लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर दिया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि जम्मू एंड कश्मीर में माता वैष्णो देवी मेडिकल कालेज में 42 मुस्लिम छात्रों को दाखिला दिया गया है, जो कि बिल्कुल गलत है।
उन्होंने कहा कि मां श्राइन बोर्ड की ओर से कालेज चलाया जा रहा है। जिसमें कुल 50 सीटें है जिसमें 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को दे दी गई है। हमारी मांग है कि इन दाखिलों को रद्द किया जाए। अगर जल्द इसे रद्द नहीं किया गया तो वह धरना प्रदर्शन तेज करेंगे।
उन्होंने विरोध जताया कि जिन लोगों की आस्था ही नहीं, उन्हें दाखिला देने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए प्रशासन दाखिलें को रद्द करें। जिस तरह बाकी धर्मों को अधिकार दिए गए है कि वह अपनी संस्थाओं के द्वारा अपने धर्म स्थलों द्वारा जो पैसा आ रहा है वह उनके प्रचार-प्रसार पर खर्च कर रहे है। उसी तरह यह अधिकार हिंदू समाज को भी दिया जाए।