पंचकूलाः जिले से आज एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां, छोटे से विवाद को लेकर कुछ युवकों ने किशोर पर चाकू से वार कर दिया। वहीं घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने सतर्कता से कार्य करते हुए 1 घंटे में 2 आरोपियों का काबू कर लिया।
जानकारी के अनुसार, मनसा देवी थाना क्षेत्र के अर्तगत एक नाबालिग लड़का अपने किसी जानकार के साथ ऑटो में बैठा हुआ था। इसी दौरान वहीं मौजूद 2 युवकों ने नाबालिग से माचिस मांगी। नाबालिग द्वारा माचिस न दिए जाने पर आरोपियों ने उससे कहासुनी शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक आरोपी ने गुस्से में आकर नाबालिग पर चाकू से वार करने की कोशिश की, लेकिन लड़का बाल-बाल बच गया। इस बीच आरोपियों में से एक युवक का चाकू लहराते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मनसा देवी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और भागने की कोशिश कर रहे दोनों आरोपियों को दबोच लिया। मामले की जांच एएसआई सुखजैंट द्वारा की जा रही है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र रामपाल (35) और राजकुमार पुत्र बहुरी लाल (22) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मनसा देवी थाना में आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
इस घटना पर पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि पंचकूला में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, दबंगई, असामाजिक हरकत या सार्वजनिक स्थानों पर दहशत फैलाने की कोशिश बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून हाथ में लेने वालों पर आगे भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।