टीकमगढ़ः लोकायुक्त टीम को धक्का देकर रिश्वतखोर कॉन्स्टेबल भाग गया। कॉन्स्टेबल पंकज यादव पर रिश्वत लेने का आरोप था। लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह टीम को धक्का देकर भाग निकला।
जानकारी मुताबिक, कॉन्स्टेबल पंकज यादव अपनी जैकेट और कार (एमपी 04 सीजेड 7719) मौके पर ही छोड़ गया, लेकिन रिश्वत के तौर पर लिए गए 12 हजार रुपए अपने साथ ले गया। लोकायुक्त टीम ने आरक्षक की कार को जब्त कर देहात थाने पहुंचाया। घटना बीती देर रात कलेक्टोरेट के पास हुई, जहां सागर लोकायुक्त टीम के 6 सदस्यों ने आरक्षक पंकज यादव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।

लोकायुक्त टीआई कमल सिंह उइके ने बताया कि आवेदक अंकित तिवारी के खिलाफ कोतवाली थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। आरक्षक पंकज यादव ने इस मामले में जमानत दिलाने और बचाने के एवज में 20 हजार रुपए की मांग की थी। आवेदक अंकित तिवारी पहले ही आरक्षक को 8 हजार रुपए दे चुका था। शेष 12 हजार रुपए वीरवार रात को कलेक्टोरेट के पास दिए जाने थे, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह टीम को धक्का देकर भाग गया। आरक्षक पंकज यादव के भागने का एक वीडियो भी सामने आया है। लोकायुक्त टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।