चंडीगढ़ : PU सीनेट चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वाइस प्रेसिडेंट ने PU सीनेट चुनाव को मंजूरी दे दी है। इसे लेकर पंजाब यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उपराष्ट्रपति की तरफ से सीनेट चुनाव की तारीख का नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये चुनाव सितंबर 2026 में होंगे।

उपराष्ट्रपति कार्यालय की सचिव सरिता चौहान की तरफ से यह नोटीफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि आपकी तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के हिसाब से सीनेट चुनाव करवाने को उपराष्ट्रपति की तरफ से मंजूरी दे दी गई है।
5 साल का होता है सीनेट का कार्यकाल
पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) चंडीगढ़ की सीनेट का कार्यकाल 5 साल का होता है। पिछली सीनेट का टर्म 31 अक्टूबर 2024 को खत्म हो गया था। इसके बाद नई सीनेट 1 नवंबर 2024 को चुननी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने समय पर चुनाव करवाने की बजाय सीनेट को भंग करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, जिसके कारण चुनाव लटक गए।
25 दिन से चल रहा था पक्का मोर्चा
सीनेट चुनाव की तारीखों का ऐलान करवाने के लिए पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ बचाओ मोर्चा लगातार 25 दिन से पक्का मोर्चा लगाए बैठा था। कई पंजाब संगठनों ने यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन किए। 26 नवंबर को यूनिवर्सिटी को बंद रखने की कॉल भी दी गई थी। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर तारीखों का ऐलान नहीं हुआ, तो 3 दिसंबर को पंजाब BJP और जिला स्तर के सभी BJP दफ्तरों का घेराव करेंगे।
घेराव की चेतावनी से पहले ही आया फैसला
हालात बिगड़ने की संभावना को देखते हुए, उपराष्ट्रपति कार्यालय ने घेराव की तय तारीख से पहले ही चुनाव करवाने की मंजूरी दे दी। इससे आंदोलनरत संगठनों की बड़ी मांग पूरी हो गई है।