पंचकूला: शहर से एक नवजात लड़के का शव मिला है। शव की सूचना मिलने के बाद सेक्टर-25 चौकी पुलिस और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात का भ्रूण कब्जे में लेकर सेक्टर-6 के अस्पताल में भेज दिया है।
पुलिस के द्वारा आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं ताकि जिस व्यक्ति ने शव को यहां पर फेंका है उसकी पहचान हो पाए। इस मामले में अभी जांच-पड़ताल जारी है। सेक्टर-25 चौकी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है ।
नवजात बच्चे का शव पंचकूला के सेक्टर-24 की बिल्डिंग के निर्माण कार्य के पीछे गंदे नाले से मिला है। इस मामले में सेक्टर-25 चौकी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि स्काई हाइट की इमारत का निर्माण कार्य हो रहा था। उसके पीछे नाले से एक नवजात बच्चे का शव मिला है।
इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई है। मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि शव लड़के का है और करीबन 9 महीने का नवजात है। शव नाले के पास गिरा हुआ मिला।
पुलिस का कहना है कि यदि इस बारे में कोई जानकारी मिली तो चंडी मंदिर थाना प्रभारी के साथ संपर्क करें। पुलिस भी बच्चे को फेंकने वाले मां-बाप की तलाश कर रही है। अभी फिलहाल मृतक नवजात का शव मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस के द्वारा आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।