पंचकूला: बुधवार देर शाम सेक्टर-20 स्थित निक बेकर की ऊपरी मंजिल पर बिरयानी सप्लाई का काम करने वाली एक ऑनलाइन फूड कंपनी में अचानक आग लग गई। धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। समय पर कंट्रोल किए जाने से बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार निक बेकर की ऊपरी मंजिल से अचानक आग की लपटें उठीं, जिसके बाद कर्मचारियों ने बाहर निकलकर मदद के लिए शोर मचाया। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है। हादसे में काम करने वाले सभी कर्मचारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारियों का कहना है कि यदि आग कुछ देर और बढ़ जाती तो भारी नुकसान हो सकता था।