कानपुरः मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री के मालिक कमल किशोर की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने दिल्ली में सुसाइड कर लिया। मंगलवार शाम को दिल्ली के बसंत विहार में वह अपने आवास में फंदे से लटकती मिली। कमल किशोर मूल रूप से कानपुर के रहने वाले हैं।
Read in English:
Daughter-in-Law of Kamla Pasand Owner Dies by Suicide in South Delhi, Police Begin Probe
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दीप्ति दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई मिली। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है- प्यार नहीं, भरोसा नहीं…अब और नहीं सहन हो पाता। बेटे को मां का आशीर्वाद। वहीं दीप्ति के परिजनों ने खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
जानकारी मुताबिक, दीप्ति की साल 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से शादी हुई थी। दोनों का 14 साल का एक बेटा है। बताया जा रहा है कि हरप्रीत ने 2 शादियां की हैं। दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। वहीं पुलिस ने मामले की आगामी जांच शुरू कर दी है। कमला पसंद पान मसाला के संस्थापक कमलाकांत चौरसिया और कमल किशोर चौरसिया हैं। कंपनी 1973 में रजिस्टर्ड हुई थी। हालांकि, पान मसाला और गुटखा बनाने-बेचने का असल व्यापार 1980 के दशक में शुरू हुआ था।