संगरूर: पंजाब के बड़े हिस्से में आवारा पशु और आवारा कुत्ते लोगों के जीवन के लिए गंभीर चुनौती बन चुके हैं। रोजाना आवारा पशुओं को लेकर कई घटनाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह समस्या बढ़ रही है। वहीं ताजा मामला संगरूर के सुनाम से सामने आया है, जहां राम नगर इलाके में बच्चे को आवारा पशु के हमले से बचा लिया गया। दरअसल, बच्चा अपने खिलौने के साथ गली में खेल रहा था कि अचानक एक आवारा पशु ने उसे जोरदार टक्कर मारी और घसीटता हुआ आगे ले गया। बच्चे की चीख सुनकर घरों से लोग बाहर दौड़े और बच्चे को बड़ी मुश्किल से बचाया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। माता-पिता सहित इलाके के लोगों में आतंक का माहौल बन गया है।
पिछले महीने मानसा के भीखी कस्बे में एक बहुत दुखद घटना हुई थी। पटियाला से मरीज छोड़ने आ रही एंबुलेंस की आवारा पशु से टक्कर हो गई, जिससे बाइक पर सवार बलदेव सिंह की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया था। वहीं एक और मामले में संगरूर के सीखवां गांव के अमृतपाल सिंह और उसकी पत्नी नक्शत्तर कौर आवारा पशु के सामने आने के कारण बाइक से गिर पड़े। इस घटना में नछत्तर कौर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमृतपाल सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लोगों में यह भी चर्चा है कि मशहूर गायक राजवीर जवन्दा की मौत का कारण भी प्रशासन की निगरानी की कमी और आवारा पशुओं की समस्या ही बताई जा रही है। इलाके के निवासी, समाज सेवक और पीड़ित परिवारों ने सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।