फिरोजपुर: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत ANTF फिरोजपुर रेंज द्वारा पिछले दिनों 50 किलो से अधिक हेरोइन सहित पकड़े गए नशा तस्करी के मामले में जांच जारी रही है। वहीं जांच के दौरान सीमा पार से चलाए जा रहे बड़े नारको-हवाला वित्तीय रैकेट मामले में भारी मात्रा में कैश बरामद किया है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान श्रीयांश पुत्र शाम लाल, निवासी लुधियाना (मूल रूप से बीकानेर, राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20.55 लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की है। यह जानकारी ANTF फिरोजपुर रेंज के A.I.G. गुरिंदरबीर सिंह सिद्धू ने दी। उन्होंने कहा कि मामले में और जांच की जा रही है।