गुरदासपुर: बटाला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के आरोपियों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में बाइक बरामद किए है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी के प्रभारी सुखविंदर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी पुलिस पार्टी ने विशेष नाकेबंदी के दौरान एक नौजवान को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया।
जांच में खुलासा हुआ कि पकड़े गए नौजवान के दो अन्य साथी हैं जो यह मोटरसाइकिल चोर गिरोह को चला रहे थे। ये सभी नशे के आदी हैं और नशा पूरा करने के लिए मोटरसाइकिल चुराकर आगे बेचते थे। अब तक पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की है। जिनमें मुख्य रूप से स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें थीं। ये लोग अलग-अलग गांवों और कस्बों से मोटरसाइकिलें चोरी कर उन्हें बेचने की फिराक में थे। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस गिरोह का एक और सदस्य फरार है और उसे गिरफ्तार करने के लिए उनकी पुलिस पार्टियां रेड कर रही हैं।