पंचकूलाः हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के ईटीओ की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम और फॉरेंसिक की टीम पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से शव को सेक्टर 6 जनरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
मृतक का नाम संजीव गिल है जो कि जींद का रहने वाले है और एमडीसी में रहते थे।फिलहाल संजीव गिल एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट के हेडक्वार्टर में पोस्टेड थे। ऑफिस स्टाफ के मुताबिक सुबह 9 बजे वह ऑफिस आए और आते ही छाती में दर्द होने की बात बताई। उसके बाद वह ईसीजी के लिए ऑफिस के बत्रा लैब में टेस्ट करवाने पहुंचे।
टेस्ट करवाने के बाद ऑफिस स्टाफ को नॉर्मल रिपोर्ट की जानकारी भी दी। उसके बाद से उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया। शाम करीब 6 बजे जब ऑफिस के स्टाफ उन्हें ढूंढने निकले तो बत्रा लैब की पार्किंग में उनकी खड़ी कार में संजीव गिल का शव मिला। जिसके बाद तुरंत जींद में रहने वाले परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।