चंडीगढ़ः धनास स्थित पुलिस कॉम्प्लेक्स में उस समय हड़कंप मच गया जब दो पुलिसकर्मियों के परिवारों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। जिसके बाद बात चाकूबाजी तक पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक घटना पुलिस कॉम्प्लेक्स के टावर नंबर 22 के पास हुई।
लेडी कांस्टेबल के भाई पर कांस्टेबल अमित ने अचानक चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस हुई, जो धीरे-धीरे तीखी झड़प में बदल गई और फिर अचानक चाकू निकल आया। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी फैल गई। आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों और परिजनों ने तुरंत घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और इलाज जारी है।
घटना पुलिस कॉम्प्लेक्स जैसे सुरक्षित और अनुशासित क्षेत्र में हुई है, जिससे विभाग में भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिसकर्मियों के बीच ही चाकूबाजी की वारदात ने विभाग की कार्यप्रणाली व सुरक्षा व्यवस्था पर उंगली उठा दी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है जल्दी आरोपी को गिरफ्तार करने की बात की जा रही है।