गुरदासपुरः पुलिस ने हेरोइन और नशीले पदार्थों के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। सोमवार की शाम फतेहगढ़ चूड़ियां के डीएसपी विपिन कुमार व थाना किला लाल सिंह के एसएचओ प्रभाजोत सिंह द्वारा प्रैस कांफ्रेंस की गई। डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि थाना किला लाल सिंह के एसएचओ प्रभाजोत सिंह पुलिस ने पुलिस पार्टी सहित थाना किला लाल सिंह के पिछली तरह नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान बाइक पर दो युवकों पर संदेह होने पर जब उन्हें रोक कर उनकी मौजूदगी में तलाशी ली गई तो युवकों से 492 ग्राम हेरोइन व 446 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए युवकों की पहचान साहिलप्रीत सिंह व वरिंदर सिंह के तौर पर हुई है, वहीं दोनों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी ने बताया कि एसएचओ प्रभाजोत सिंह पुलिस ने पुलिस पार्टी सहित गांव उगरेवाल-उमरेवाल रोड पर नए हाईवे पुल के नीचे लिंक रोड के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक गांव उमरेवाल की तरफ से आए, जिन पर पुलिस पार्टी को संदेह हो गया।
जिस पर उनकी मौजूदगी में पुलिस ने जब बाइक सवार युवकों की तलाशी ली, तो उनसे 1 किलो 12 ग्राम हेरोइन, मोबाइल बरामद किया गया। जिस पर पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान राजा व योद्धबीर सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके रिमांड पर ले लिया है और उम्मीद है कि और खुलासे हो सकते हैं।