काबुल: अफगानिस्तान में पाकिस्तान ने देर रात हमला कर दिया। पाकिस्तान की ओर से की गई बमबारी में 9 बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 9 बच्चे शामिल हैं। तालिबान की तरफ से पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक की पुष्टि की गई है। अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा है कि “रात करीब 12 बजे खोस्त प्रांत के गुरबुज जिले के मुगलगई क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों ने हमला किया था। पाकिस्तान के सैनिकों ने स्थानीय नागरिक वलीयत खान के घर पर बमबारी की है। जिसमें परिवार के 9 बच्चे, जिनमें 5 लड़के और चार लड़कियां हैं, उनकी मौत हो गई है।
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर हमले का आरोप लगाया है और इसे अपनी संप्रभुता का उल्लंघन बताया है। उसने पाकिस्तान पर एक परिवार पर सीधा हमला करने और सभी सदस्यों को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है। हालांकि पाकिस्तानी पक्ष ने अभी तक इस हमले की पुष्टि नहीं की है। अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुहाजिद ने इसकी जानकारी दी है।
अफगानिस्तान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह ने यह जानकारी दी है कि रात करीब 12 बजे पाकिस्तान के हवाई हमले हुए और इसमें 9 बच्चों समेत 10 लोगों की जान चली गई, जबकि 5 नागरिक जख्मी भी हुए हैं। उन्होंने बताया है कि हमले खोस्त और कुनर-पक्तिका जैसे इलाकों में किए गए, जहां जान-माल का काफी नुकसान हुआ था. खोस्त प्रांत की गर्बजो जिले की मगलगई इलाके में पाकिस्तान की फौज ने एक स्थानीय नागरिक के घर पर बमबारी की, जिसमें 5 लड़के और 4 लड़कियों के साथ एक महिला की मौत हो गई और घर पूरी तरह तबाह हो गया।
बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव पिछले कई महीनों से चल रहा है। इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के सीमाई इलाके में एयरस्ट्राइक की थी, जिसके बाद तीन अफगानी क्रिकेटरों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान का कहना है कि इसमें आम नागरिकों की जान गई थी, जिसमें बच्चे भी शामिल थे। काबुल तक पाकिस्तानी सेनाओं ने बमबारी की थी, जिसके बाद अफगानिस्तान की ओर से उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था। दोनों पक्षों में सीजफायर पर बात बनी थी, लेकिन पाकिस्तान के हवाई हमले फिर भी जारी हैं, जिसे तालिबान दोगलापन करार देता रहा है।