बटाला: बांगड़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शमशेरपुर के युवक गुरविंदर सिंह रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिवार ने अपने दामाद और बाकी लोगों पर हत्या करके शव को ठिकाने लगाने का गंभीर आरोप लगाया है।
युवक के पिता रमन सिंह ने कहा कि उनका बेटा 16 अक्टूबर को घर से गया था। उसकी अंतिम लोकेशन कलानौर इलाके में मिली है। उनकी बेटी का विवाह 10 महीने पहले बागोवाली के रहने वाले परभजोत सिंह के साथ हुआ था।
दामाद को यह शक था उसकी बहन और गुरविंदर के बीच में गलत संबंध है। इसी कारण वो अपने पत्नी से झगड़ा करता था। इस मामले में कई बार पंचायत में शिकायत भी हुई। पिता ने आरोप लगाया है कि 16 अक्टूबर को दामाद ने अपनी बहन को फोन करके उनके बेटे को बुलाया।
इसके बाद उसकी हत्या कर दी और शव गायब कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी घणिए के बांगड़ में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है परंतु डेढ़ महीना बीत जाने के बाद न तो बेटे का कोई सुराग मिला है और न ही पुलिस की ओर से कोई सख्त कार्रवाई की गई है।
परिवार वालों ने एसएसपी बटाला सहित उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की है। परिवार ने अपनी मांग में कहा कि उन्हें बताया जाए कि उनका बेटा जिंदा है या नहीं। नहीं तो वो आने वाले दिनों में किसान संगठनों कीा अगुआई में चौकी के बाहर धरना देंगे।
इस बारे में चौकी इंचार्ज चरनजीत सिंह ने बताया कि पिता के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही इस मामले की गुत्थी सुलझा दी जाएगी।