गुरुग्रामः जिले के पालम विहार के पास चौमा गांव में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने बीती देर रात अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। लगातार खराब होती सेहत से वह बेहद परेशान चल रहा था। मृतक की पहचान मूल रूप से मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के पडादिया गांव के रहने संजू (25) के रूप में हुई है।
जानकारी देते परिजनों ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में काम करता था और परिवार की आजीविका का पूरा बोझ संजू पर ही था। करीब 2 महीने पहले तबीयत बिगड़ने के कारण उसे नौकरी छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद से घर का खर्च चलाना उसके लिए मुश्किल हो गया था।
संजू को पिछले कई महीनों से पेट और लिवर संबंधी गंभीर बीमारी थी। इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे। लगातार दर्द और बेरोजगारी ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया जिसके चलते उसने बीती रात अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी मां मजदूरी करके लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार आवाज देने पर भी कोई जवाब नहीं आया।
मां ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो संजू फंदे पर लटका मिला। पड़ोसी और परिजन उसे पालम विहार के निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पालम विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। रविवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।