नई दिल्ली: इस समय पूरे देश में धोखाधड़ी का एक नया तरीका तेजी से फैल रहा है। इसमें साइबर अपराधी लोगों को फंसाने के लिए आरबीआई के नाम पर झूठे वॉयसमेल भेज रहे हैं। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस बात की पुष्टि की है। इस स्कैम का असली उद्देश्य लोगों से उनकी बैंकिंग जानकारी लेना है। ऐसे में उन्होंने लोगों को इस स्कैम से बचने के लिए अलर्ट किया है।
लोगों के साथ किया जा रहा धोखा
इस झूठे वॉयसमेल में यह दावा किया गया है कि आपके क्रेडिट कार्ड से कुछ ट्रांजेक्शन हुए हैं। यदि तुरंत इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो आपका बैंक खाता बंद किया जा सकता है। यह संदेश घबराहट पैदा करने के लिए बनाया गया है ताकि लोग जल्दबाजी में अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि कार्ड नंबर, पिन या फिर ओटीपी अपराधियों के साथ शेयर कर दें।
सरकार ने किया अलर्ट
पीआईबी फैक्ट चेक ने यह साफ कह दिया है कि आरबीआई कभी भी वॉयसमेल के जरिए कोई चेतावनी नहीं देगा। इसके अलावा न ही ग्राहकों से किसी भी अनजान कॉल पर विवरण सत्यापित करने की मांग करेगा। धोखेबाज अक्सर बैंक या फिर सरकारी एजेंसी का नंबर स्पूफ करते हैं। इससे कॉल रियल लगती है। जैसे ही व्यक्ति मैसेज पर विश्वास करके कॉल वापिस करता है या कोई जानकारी दर्ज करवाता है तो अपराधी उसको वेरिफिकेशन के नाम पर डेटा देना के लिए मजबूर कर देते हैं। कुछ मामलों में तो लोग मिनटों में अपनी पूरी बचत ही गंवा देते हैं।
ऐसे करें अपना बचाव
इस स्कैम से सुरक्षित रहने का सबसे जरुरी तरीका है कि किसी भी अनजान कॉल या वॉयसमेल पर विश्वास न करें। चाहे वो आरबीआई, बैंक या सरकार के नाम पर ही क्यों न हो। आरबीआई और बैंक कभी भी फोन या फिर मैसेज के जरिए कोई पर्सनल जानकारी नहीं मांगते। यदि किसी संदेश में आपके खाते को बंद करने, ब्लॉक करने या एमरजेंसी स्थिति जैसी बातें हो तो सबसे पहले सीधे अपने बैंक के ऑफिशियल नंबर पर कॉल करके जानकारी की पुष्टि करें। अपने बैंक अलर्ट एक्टिव रखें। अपना मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें ताकि सुरक्षा संदेश आपको समय पर मिले।
Have you received a voicemail, allegedly from the Reserve Bank of India (@RBI), claiming that your bank account will be blocked as your credit card has been involved in fraudulent activity⁉️#PIBFactCheck
✔️Beware! This is a scam
📢 If you suspect any central… pic.twitter.com/REn8ZUFxlH
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 19, 2025
पीआईबी फैक्ट चैक को भी कर सकते हैं रिपोर्ट
गलत जानकारी और धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए पीआईबी ने नागरिकों से यह अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध संदेश की रिपोर्ट उनके ऑफिशियल चैनल में भेज दें। तस्वीर, वीडियो या फिर टेक्स्ट इन माध्यमों पर भेजकर वेरिफाई करवा सकते हैं। पीआईबी टीम संदेश की जांच करके आपको सही तथ्य बता देगी जिससे आप ऑनलाइन फ्रॉड से बच जाएंगे।