जालंधर, ENS: मॉडल टाउन गुरुद्वारा साहिब के पास खाली प्लाट में देर रात आग लग गई। आग लगने से इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया गया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां पहुंची। कर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन खाली प्लाट में झाड़ियों में भीषण आग लगी थी। मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के कर्मी ने कहा कि उन्हें खाली प्लाट में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दो गाड़ियों के साथ 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।