मोगाः शहर के विकास को नई दिशा देते हुए विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने शहर की कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। ये सड़कें 7 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही हैं। इन सड़कों में पंजाब की पहचान बन चुके स्थान पंजाबी जुत्ती मार्केट, रेलवे रोड, अकालसर रोड प्रीतनगर, सरदार नगर, संधूयाना रोड़, रेलवे रोड़, गांधी रोड़, दत्तरोड़, बुक्कनवालारोड़, धल्लेके, बोहनारोड़, महिमे वाला रोड़, कलेर रोड़, एमपी बस्ती, कच्चा दुसांझ रोड़ और शाम लाल चौंक से जुड़ी मुख्य सड़कों का विकास शामिल है।
इन सभी सड़कों के निर्माण से शहर की सुंदरता बढ़ेगी तथा यातायात व्यवस्था भी सुगम होगी। इसके उद्घाटन समारोह के दौरान मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण पिन्ना, डिप्टी मेयर अशोक धमीजा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे और शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि “शहर के विकास और मोगा की तरक्की के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है स्वच्छ अभियान के आधार पर सोहणा मोगा, स्वच्छ मोगा बनाना। उन्होंने पंजाब सरकार का धन्यावाद करते हुए कहा कि सरकार ने मोगा के विकास को लेकर भरपूर फंड दिया है जिसके चलते शहर का भरपूर विकास किया जा रहा है तथा एमजीएफ फंड का करीब 7 करोड़ का फंडा जारी करने का भी धन्यावाद किया। वहीं मोगा शहर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है।