मनोरंजन: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। 252 करोड़ के एमडी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी सलीम शेख के बयान के आधार पर आज मुंबई पुलिस ने उन्हें बुलाया है। सूत्रों का कहना है कि शेख ने अपने बयान में यह बताया था कि ओरी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भांजा अलीशाह पारकर दोनों अच्छे दोस्त हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं शेख ने यह भी दावा किया है कि ओरी ड्रग्स लेता है और ड्रग्स की पार्टियों में भी जाता है। इन्हीं आरोपों की जांच के लिए मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स यूनिट ने उन्हें अपना पक्ष देने के लिए कहा है।
ओरी ने मांगा पुलिस से समय
ओरी ने इस मामले में मुंबई पुलिस से समय मांगा है। उनके वकील ने पुलिस को कहा कि ओरी उपलब्ध न होने के कारण 25 नवंबर के बाद ही पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने आ पाएंगे। पुलिस अब उन्हें समय देने पर विचार कर रही है। अभी तक उनको दूसरा समन नहीं दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि इस ड्रग नेटवर्क में जुड़े लोग एक-दूसरे के साथ बात करने के लिए जेंगी, सिग्नल, ट्रिमा, इंस्टाग्राम और फेसटाइम का इस्तेमाल करते थे। सूत्रों ने यह भी दावा किया है कि जितने भी बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े हुए लोगों के नाम शेख ने लिए थे उन सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।
नोरा फतेही-श्रद्धा कपूर का भी आ चुका है नाम
इस मामले में आरोपी ने यह दावा भी किया है कि उसने पहले नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, जीशान सिद्दीकी, अब्बास मस्तान, लोका समेत कई जानी मानी हस्तियों के साथ देश और विदेश में ड्रग पार्टियों का आयोजन किया था।
इस मामले में नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी भी दी थी। उन्होंने लिखा था कि – ‘आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैं पार्टियों में नहीं जाती मैं लगातार काम कर रही हूं। मेरी कोई पर्सनल लाइफ ही नहीं है। मैं खुद को ऐसे लोगों के साथ नहीं जोड़ती। यदि मैं छुट्टी लूं तो अपने दुबई वाले घर या फिर करीबी लोगों के साथ समय बिताना पसंद करती हूं मुझे लग रहा है कि मेरा नाम आसान टारगेट है लेकिन मैं ये सब फिर से नहीं होने दूंगी’।
