नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल अनमोल बिश्नोई को दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। जहां एनआईए द्वारा कोर्ट से अनमोल बिश्नोई का 15 दिन का रिमांड मांगा गया। वहीं अनमोल बिश्नोई को कोर्ट में पेश करने की वीडियो भी सामने आई है।
जिसमें देखा जा सकता हैकि अनमोल बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया जा रहा है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत में डिपोर्ट कर दिया गया है। दरअसल, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता अनमोल को 19 नवंबर को आईजीआई एयरपोर्ट पर एनआईए और दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया था।
अनमोल को 2022 से फर्जी पासपोर्ट पर अमेरिका में छिपा हुआ खोजा जा रहा था। अनमोल बिश्नोई बाबा सिद्दीकी, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी और विदेश से ऑनलाइन धमकी समेत 18 से अधिक गंभीर मामलों में आरोपी है। वह विदेश से ही आपराधिक गतिविधियों को निर्देशित करता था और एक्सटॉर्शन रैकेट चलाता था।