मनोरंजन: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय एक बार फिर सुर्खियों में बन गई हैं। एक्ट्रेस अब हाल ही में आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी में स्थित श्री सत्य साई बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी के साथ खास मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान पीएम का पैर छूकर भी आशीर्वाद लिया। पीएम के साथ ऐश्वर्या की यह मुलाकात हर किसी के लिए यादगार पल बन गई है।
पीएम के छूए पैर
इस ऐतिहासिक समारोह में ऐश्वर्या राय ने धर्म और जाति पर एक खास स्पीच दी। उन्होंने धर्म, जाति को लेकर अपनी राय दुनिया के सामने रखी। स्पीच देने से पहले ऐश्वर्या ने स्टेज पर मौजूद पीएम मोदी का आशीर्वाद भी लिया। ऐश्वर्या के संस्कारों ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
जाति-धर्म पर दी स्पीच
ऐश्वर्या ने इस कार्यक्रम में मानवता, धर्म, जाति पर जबरदस्त स्पीच दी। उनकी यह स्पीच अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। अपनी स्पीच में ऐश्वर्या ने कहा कि – ‘सिर्फ एक ही जाति है वो है मानवता की जाति सिर्फ एक ही धर्म है और वो है प्यार का धर्म, सिर्फ एक ही भाषा है और वो है दिल की भाषा और सिर्फ एक ही भगवान है जो हर मौजूद है’।
ऐश्वर्या ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद
ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी का इस दौरान धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि – ‘नरेंद्र मोदी जी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि वो आज हमारे साथ इस समारोह में शामिल हुए हैं। उन्होंने इस खास मौके की शोभा बढ़ाई है। मैं आपके बुद्धिमान और प्रेरणादायक शब्दों को सुनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हूं’। आपका यहां पर होना इस जन्म शताब्दी समारोह को और भी पवित्र और खास बना रहा है। यह हमें स्वामी के उस संदेश की याद दिलाता है कि असली नेतृत्व सेवा करना है और इंसान की सेवा करना ही भगवान की सबसे बड़ी सेवा है’।
#AishwaryaRaiBachchan words full of humanity! 😍🥰#Bollywood #bollywoodactress #AishwaryaRaiBachchan #SwachhBharat #Lockdown Anmol Bishnoi #Actresshot #Actressworld pic.twitter.com/RKw2rYkzxW
— Encounter India (@Encounter_India) November 19, 2025
बता दें कि इस कार्यक्रम में श्री सत्य साई बाबा की विरासत को याद किया गया। उनका जन्म 23 नवंबर 1926 को पुट्टापर्थी में सत्यनारायण राजू के तौर पर हुआ था। एकता और निस्वार्थ सेवा जैनी शिक्षाओं के कारण वो दुनियाभर में मशहूर हो गए थे। श्री सत्य साई बाबा का 24 अप्रैल 2011 को 84 साल की उम्र में निधन हो गया था। वो अपने लाखों भक्तों के लिए अनमोल विरासत छोड़ गए। दुनिया के करोड़ों लोग उनको अपना आध्यात्मिक गुरु मानते हैं।