होशियारपुरः शहर के कस्बा मुकेरिया स्थित हाजीपुर में पिछले डेढ़ माह पहले अनीता नाम की महिला ने सरकारी अस्पताल के क्वाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दरअसल, मृतक महिला अनीता का पति मुकेश कुमार सरकारी अस्पताल हाजीपुर में काम करता था और अपनी पत्नी सुनीता और 2 बच्चों के साथ अस्पताल के सरकारी क्वाटर में रहता था।
मृतक महिला अनीता के पिता प्रभात सिंह ने बताया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है। उसका पति मुकेश अक्सर शराब पीकर उनकी बेटी को तंग परेशान करता था। इस मामले में कई बार थाने में राजीनामा भी हुआ, पर मुकेश नहीं सुधरा। उसने उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत जायदा प्रताड़ित किया जिससे उनकी बेटी ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली।
पिता प्रभात ने बताया कि अनीता ने अपनी डायरी में सब कुछ लिखा है कि किस तरह उसका पति उसे परेशान किया करता था। अनीता की डायरी भी उन्हें उसके कमरे से एक दिन बाद मिली। वहीं घटना के बाद से उसका पति मुकेश घर से फरार है। हाजीपुर पुलिस आज तक उसे पकड़ नहीं सकी। इंसाफ के लिए थाना हाजीपुर के चक्कर काटते हुए उन्हें डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो गया है। मृतिका अनीता के परिवार सदस्यों ने हाजीपुर पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द इंसाफ की गुहार लगाई है।
वहीं इस मामले में थाना हाजीपुर के एडिशनल एसएचओ रविंदर सिंह ने बताया कि मामले में धारा 306 और धारा 108 के तहत केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार रेड की जा चुकी है, पर वह अभी तक काबू नहीं आया। उसे पकड़ने के लिए हिमाचल भी छापेमारी की गई है। वहीं आरोपी मुकेश कुमार जल्द ही पुलिस हिरासत में होगा।
