Loading...
- Advertisement -
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
HomeNew DelhiDelhi में बढ़ते प्रदूषण के चलते जारी हुआ रेड अलर्ट! इन इलाकों...

Delhi में बढ़ते प्रदूषण के चलते जारी हुआ रेड अलर्ट! इन इलाकों में AQI पहुंचा 400 के पार

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण का बढ़ता स्तर लोगों के लिए परेशानी बन चुका है। ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज हुआ है। सरकार के कई प्रयासों के बाद भी कुछ ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। हवा खराब होने के कारण लोगों की कई तरह की दिक्कतें भी हो रही हैं। पॉल्यूशन के साथ-साथ सर्दी का असर भी दिख रहा है। प्रदूषण की मोटी चादर ने दिल्ली के वातावरण को ढक दिया है।

इस इलाके में 444 पहुंचा एक्यूआई

प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्ग और सांस की गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को हो रहा है। समीर ऐप के अनुसार, बुधवार सुबह 6 बजे बवाना का एक्यूआई सबसे ज्यादा 444 रिकॉर्ड हुआ है। सबसे कम एक्यूआई लोधी रोड में 327 है। 38 इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट जारी है। इन इलाकों में एक्यूआई 300 से 500 के बीच बना हुआ है। अलीपुर का एक्यूआई 383, आनंद विहार का एक्यूआई 417, अशोक विहार का एक्यूआई 433, आया नगर का एक्यूआई 373 और बुराड़ी क्रॉसिंग का एक्यूआई 389 दर्ज हुआ है।

खतरनाक स्तर पर पहुंचा एक्यूआई

इसके अलावा चांदनी चौक में 438 एक्यूआई, मथुरा रोड में 379 एक्यूआई, द्वारका सेक्टर में 385, आईजीआई एयरपोर्ट का 341, जहांगीरपुर का एक्यूआई 442, जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम का एक्यूआई 379, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का एक्यूआई 351 दर्ज हुआ है।

ऐसा रहेगा मौसम

दिल्ली के मौसम की बात करें तो विभाग के अनुसार, आज मध्यम कोहरा रहने की संभावना जताई जा रही है। अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच सकता है। आने वाले 2 दिन में मौसम में बदलाव के कोई खास संकेत नहीं दिख रहे हैं। एनसीआर में भी प्रूदषण की लगभग ऐसी ही स्थिति रहेगी।

वहीं बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए डॉक्टरों ने भी सावधानी बरतने की सलाह दी है। क्योंकि बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश जैसी दिक्कतें हो रही हैं।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page