मनोरंजन: बिग बॉस 19 का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है कंटेस्टेंट्स के चेहरे भी सामने आ रहे हैं। इस हफ्ते शो में फैमिली वीक होगा। घर में कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले आने वाले हैं। इस दौरान बिग बॉस का माहौल काफी इमोशनल भी हो जाता है। अब रिपोर्ट्स की मानें तो गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला उनसे मिलने के लिए रिएलिटी शो में आने वाली हैं। गौरव खन्ना इस शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी है। ऐसे में उनके फैंस आकांक्षा के घर में जाने का इंतजार करते हैं।
फरहाना और अमाल पर भड़की आकांक्षा
बिग बॉस में जाने के बाद आकांक्षा चमोला ने फरहाना भट्ट और अमाल मलिक की काफी क्लास लगा दी है। दोनों ने ही शो में बार-बार गौरव पर निशाना साधा है। ऐसा बोला जा रहा है कि उन्होंने उनके कमेंट को सीधा जवाब भी दिया है।
पति का हौंसला बढ़ाती नजर आएंगी आकांक्षा
फरहाना और अमाल के कमेंट्स पर रिएक्शन देने के बाद आकांक्षा ने अपने पति गौरव खन्ना को भी उनकी स्ट्रेंथ दिखाई। उन्होंने अपना इमोशनल सपोर्ट गौरव के प्रति दिखाया। इसके साथ ही आकांक्षा शो के लास्ट वीक में एंट्री करने के लिए गौरव को अपना ध्यान गेम की ओर रखने के लिए कहेंगी। अब देखना होगा कि आकांक्षा के जाने के बाद फरहाना और अमाल उनके जवाब पर कैसे रिएक्ट करेंगे।
पापा बनना चाहते हैं गौरव
हाल ही में वीकेंड के वार में सेलिब्रिटी ज्योतिष जय मदान आई थी। उन्होंने गौरव को यह संकेत दिया है कि वह जल्द ही पापा बन सकते हैं। गौरव ने मदान से पूछा कि – ‘क्या मेरे और मेरी पत्नी के बच्चे होंगे?’ तो इस पर ज्योतिषी ने जवाब दिया कि – ‘आकांक्षा इस बारे में सीरियसली सोच रही हैं’।
गौरतलब है कि आकांक्षा और गौरव की शादी को नौ साल हो गए हैं और दोनों ने अभी तक पेरेंट्स बनने का फैसला नहीं किया है। एक इंटरव्यू में गौरव ने यह बताया था कि आकांक्षा अभी तक बच्चे पैदा करने के लिए तैयार नहीं है और वह उनके फैसले का पूरा सम्मान भी करते हैं।
घर में हुई कुनिका के बेटे की एंट्री
शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में कुनिका के बेटे अयान लाल घर में एंट्री करते हुए दिखेंगे। कुनिका अपने बेटे को देखकर काफी इमोशनल भी हो जाती है और रो पड़ती है हालांकि जैसे ही सभी उनसे बात करते हैं तो माहौल बदल जाता है। अयान ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि – ‘आप लोग स्टार हैं’। वह शहबाज के साथ भी मजाक करते हुए नजर आए। उन्होंने शहबाज को कहा कि – ‘ऑटो में घूमते थे आप अब नहीं घूम पाओगे’। इस पर गौरव भी बीच में आकर कहने लगे कि – ‘पैदल घूमना पड़ेगा’ जिसके बाद सभी हंस पड़ते हैं।
View this post on Instagram
अब आने वाले एपिसोड्स में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल, मालती चाहर, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट के परिवार से घर में कौन-कौन आएगा और फैमिली के जाने के बाद कंटेस्टेंट्स की गेम पर क्या असर होगा।