मनोरंजन: सिंगर पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही शादी करने वाले हैं। जब से स्मृति ने महिला वर्ल्ड कप जीता है तभी से इस बात की चर्चा हो रही है। इस समय सोशल मीडिया पर पलाश और स्मृति की शादी का एक कार्ड वायरल हुआ है। इस कार्ड में शादी की तारीख का भी दावा किया गया है।
ट्विटर पर वायरल हुआ कार्ड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने दोनों का वेडिंग कार्ड शेयर किया है। इस कार्ड को Abtweets_x नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस कार्ड पर पलाश और स्मृति का नाम छपा है। वेडिंग कार्ड वायरल होने के बाद कई लोग दोनों को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इस कार्ड पर स्मृति और पलाश की तस्वीर भी लगी हुई है।

फैमिली का मैसेज भी आया नजर
शादी के कार्ड के अंदर मुच्छल और मंधाना के परिवार का मैसेज भी नजर आ रहा है। इसके साथ ही वर-वधु में पलाश और स्मृति का नाम भी दिख रहा है। फैन अकाउंट के अनुसार, दोनों इसी महीने की 23 तारीख को शादी के बंधन में बंधेगे हालांकि अभी तक दोनों की ओर से शादी की खबरों या वायरल कार्ड पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
जल्द इंदौर की बहू बनेगी स्मृति
बीते महीने में स्टेट प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान पलाश ने स्मृति के बारे में बोलते हुए कहा था कि वो जल्द ही इंदौर की बहू बनेगी, बस इतना ही कह सकता हूं। स्मृति का वेडिंग कार्ड वायरल होने के बाद अब उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
2019 से एक साथ है कपल
स्मृति और पलाश साल 2019 से एक-दूसरे के साथ हैं परंतु दोनों ने अपने रिलेशनशिप दो साल पहले ही पब्लिक किया है। पलाश अक्सर स्मृति मंधाना के मुकाबलों के दौरान क्रिकेट ग्राउंड पर भी दिखते हैं। वहीं मौका मिलने पर पलाश को उनके काम के लिए स्मृति भी चीयरअप करती हुई नजर आती हैं।